मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के सिरसा कॉलोनी चौक स्थित मोबिल व स्पेयर्स पार्ट्स के दुकान का छत तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब दो लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. दुकान पटखौलिया निवासी संतोष कुमार की है. व्यवसायी के भाई की शादी थी. मटकोर का रश्म के दिन चोरों ने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर संतोष ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि भाई की शादी के कारण दुकान बंद था. इस दौरान चोरों ने दुकान के एलबेस्टर कर छत तोड़ अंदर घुस नकद सहित करीब दो लाख के सामान की चोरी कर ली. सुबह में दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर सारा सामान बिखरा था. दुकान से मोबिल, गेयर वॉयल, हाइड्रालिक वॉयल के अलावा करीब 1.20 लाख कैश गायब था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को बहुत जल्द चिन्हिंत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चले कि शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले दो महीने के अदंर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाओं का खुलासा अबतक नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है