कोलकाता. उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके फलस्वरूप में कलिम्पोंग व सिक्किम जाने में पर्यटकों को समस्या आ रही है. सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है. कलिम्पोंग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह छह बजे तक यह सड़क बंद रहेगी. लावा होकर कलिम्पोंग सिलीगुड़ी की सड़क खुली रहेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगह धंसान भी देखने को मिल रही है. श्वेती झोड़ा से चित्रे, सेल्फीदाड़ा के पास बड़े पैमाने पर धंसान होने से सड़कें बंद कर दी गयी हैं. दार्जिलिंग से सिक्किम जाने का मार्ग खुला हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से पर तीस्ता नदी का पानी आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है