बोकारो. चास नगर निगम स्थित कार्यालय में शुक्रवार को टाउन वेंडिंग समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त (एएमसी) चास नगर निगम अनंत कुमार ने की. बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 5843 निबंधित पथ विक्रेताओं की सूची का अनुमोदन किया गया. स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता व भोजन आदि के लिए फूड इंस्पेक्टर को सभी होटलों के रसोईघरों व मसालों आदि की जांच करने का निर्देश दिया. फुटपाथ पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले पथ विक्रेताओं को स्वच्छता के साथ नाश्ता व भोजन का प्रशिक्षण देने, एफएएसएएआइ के तहत निबंधित कराने का निर्देश दिया.
अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीओ चास को सूचित कराते हुए थाना प्रभारी, चास व नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से जुर्माना काटते हुए व आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला मोड़ होते हुए चेक पोस्ट तक भारी वाहनों को पार्किंग नहीं करने के लिए परिवहन विभाग से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. जिला परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीड़भाड़ वाले सड़क चौक चौराहों पर ब्रेकटिंग लगवाने का निर्णय लिया गया.
स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत बचे हुए योग्य पथ विक्रेताओं को पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना से लिंक कराने का निर्देश जिला अग्रणी प्रबंधक बोकारो को दिया गया. टाउन वेंडिंग समिति के रिक्त 12 पदों पर निर्वाचन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया. सभी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सदस्यों से प्लास्टिक के स्थान पर जुट व कपड़े का थैला उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.बैठक में नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनिल कुमार, जिला के अग्रणी प्रबंधक, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल बोकारो के पदाधिकारी, गैर सरकारी संगठन जनहित विकास केंद्र व सहयोगिनी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है