लखनऊ: यूपी में बाढ़ का पानी (UP Flood News) तराई के जिलों से आगे बढ़ रहा है. श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली के 600 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई जिलों में शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है. लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बरेली में 5 लोगों की मौत की सूचना है.
शाहजहांपुर में शहर में घुसा पानी
बाढ़ से शाहजहांपुर में बुरी स्थिति है. यहां की गर्रा नदी का पानी शहर में घुस गया है. ढाई से तीन फिट तक पानी होने से वाहनों का संचालन बंद है. रेलवे ट्रैक पर भी पानी है. इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में पानी भर से मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है.
धान की फसल हुई खराब
नेपाल के कुसुम बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति खराब हुई थी. लेकिन देर रात से जल स्तर में कमी आई है. लेकिन पानी की चपेट में आकर लोगों का काफी नुकसान हुआ है. अयोध्या में सरयू नदी लाल निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अन्य नदियों में पानी घटा है लेकिन अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.