Maharashtra MLC Election: आगामी तीन-चार महीनों में महाराष्ट्र में विधनसभा के चुनाव होने वाले है. इससे पहले 27 जुलाई को विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके चलते अभी विधान परिषद के चुनाव सम्पन्न हुए है. इस चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव के ट्रेलर के रूप में भी देखा गया. इसीलिए सभी पार्टियों ने इसके लिए जमकर मेहनत की. इस चुनाव में एनडीए ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. एनडीए को कुल 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल हुई है.वहीं बात यदि महाविकास अघाड़ी की करे तो उनके द्वारा तीन प्रत्याशीयों को चुनाव में उतारा गया था. जिनमें 2 ने ही जीत की है. बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी से डॉ.प्रज्ञा सातव और शिवसेना (यूबीटी) से मिलिंद नार्वेकर ने जीत हासिल की है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए जीत पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
कांग्रेस के सदस्यों द्वारे क्रॉस वोटिंग करने की लग रही अटकलें
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के खेमे से क्रॉस वोटिंग अटकलें लगाई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस और एनसीपी( शरद पवार) के कुछ सदस्यों ने महायुति यानी एनडीए के पक्ष में वोट किया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के विधायक जीशान सिद्दीकी और जितेश अंतापूरकर पर क्रॉस वोटिंग करने का शक जताया जा रहा है. क्रॉस वोटिंग होने के दावे को हवा देते हुए, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के पांच विधायकों ने हमें समर्थन दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. जब चुनाव होते हैं तो आरोप लगते हैं लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोचता…महायुति को विधानसभा में भी ऐसी सफलता मिलनी चाहिए.
इन सदस्यों का कार्यकाल होने वाला है समाप्त
बताते चलें की आगामी तीन चार महीने में महाराष्ट्र में विधनसभा चुनाव होने वाले है. इन चुनाव से पहले विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इसीलिए अभी यह विधान परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ है. जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, महादेव जानकर, जयंत पाटिल, मनीषा कायंदे, अनिल परब, वजाहत मिर्जा, पी सातव और अब्दुल्ला दुर्रानी शामिल है.