22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi University news : 65वां स्थापना दिवस : पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे रांची विवि के विद्यार्थी : सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज भारत ने विश्व में अपनी ताकत दिखाने का काम किया है और युवा शक्ति ने देश को ताकतवर बनाया है.

विशेष संवाददाता, रांची. रांची विवि खुद में बड़ा विवि है. यहां से निकले विद्यार्थी पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और नाम रोशन कर रहे हैं. यह विद्यार्थियों के लिए सम्मान वाला विवि है. आज भारत ने विश्व में अपनी ताकत दिखाने का काम किया है और युवा शक्ति ने देश को ताकतवर बनाया है. ये बातें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहीं. श्री सेठ शुक्रवार को रांची विवि के 65वें स्थापना दिवस पर मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

सांसद खेल और सांस्कृतिक महोत्सव होगा आयोजित

श्री सेठ ने कहा कि रांची विवि ने डिजिटाइजेशन का काम कर विद्यार्थियों के लिए सहूलियतें दी हैं. घर बैठे कई कार्य हो रहे हैं. पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनाने के लिए केंद्र से 68 करोड़ रुपये झारखंड लेकर आये. इसमें से आधी राशि राज्य सरकार के पास है, लेकिन अब तक लाइब्रेरी का निर्माण नहीं हो सका. श्री सेठ ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता थे, हैं और कार्यकर्ता ही रहेंगे. कभी भी मंत्री पद उनके सर पर नहीं चढ़ेगा. झारखंड में शीघ्र ही सांसद खेल और सांसद सांस्कृतिक महोत्सव होगा.

750 करोड़ की लागत से सुधरेगी कॉलेजों की दशा

इससे पूर्व रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची विवि झारखंड की नौ जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के साथ अन्य कुल 32 जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षित करने का काम शुरू कर रहा है. टीआरएल विभाग में शीघ्र ही पहाड़िया व मालतो भाषा की पढ़ाई शुरू होगी. विवि में फाइल ट्रेकिंग सिस्टम लागू हो गया है. कुलपति ने आगे कहा कि पेंशनरों के खाते में पेंशन अब ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सुविधा शीघ्र हो जायेगी. नैक से ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा. शोध कार्य गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में कार्य शुरू हुए हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की मदद से लगभग 750 करोड़ रुपये से विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों और पीजी विभागों की दशा सुधरनेवाली है.

विवि समाज हित के लिए भी कार्य करें

इस मौके पर बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने कहा कि विवि को समाज हित के लिए भी कार्य करना चाहिए. संचालन उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने किया. इस अवसर पर विधायक समरी लाल, ओपेन विवि के वीसी डॉ टीएन साहू, नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक हनी सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ एमसी मेहता, डॉ आशीष कुमार झा, डॉ पीके झा, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ डॉ बीपी वर्मा, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुप्रिया, डॉ कुनुल कांदिर, डॉ अबरार अहमद, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी सहित कई प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

सम्मानित हुए एनएसएस व योगा के विद्यार्थी

समारोह में बेहतर कार्य करनेवाले एनएसएस व योगा के चार-चार विद्यार्थी सम्मानित किये गये. इन्हें नकद पुरस्कार भी दिये गये. समारोह में विवि अंतर्गत परफॉर्मिंग फाइन एंड आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें