रांची. झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर दिख रहा है. पलामू के हरिहरगंज में पिछले 24 घंटे में 155 मिमी से अधिक बारिश हुई. वहीं, गोड्डा में 113, राजमहल में 106 तथा पत्थरगामा में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि शनिवार को मॉनसून का व्यापक असर कोल्हान और मध्य हिस्सों में दिखेगा.
14 से 18 जुलाई तक मॉनसून का असर थोड़ा कम होगा
रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी व प सिंहभूम तथा सरायकेला में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 से 18 जुलाई तक मॉनसून का असर थोड़ा कम होगा. इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश होने के बाद राजधानी सहित अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी गिरेगा. 14 जुलाई को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से नीचे सकता है.
बारिश के कारण गर्मी से राहत
पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पलामू और गढ़वा जिलों का अधिकतम तापमान भी 35-36 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है. शुक्रवार को जमशेदपुर और डालटनगंज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि रहा. सबसे अधिक गर्मी सरायकेला में रही. वहां, का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेसि रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है