83 विद्यार्थी के साथ शुरू हुई शैक्षणिक यात्रा 70 वर्षों में 5700 विद्यार्थियों तक पहुंची
रांची़ बीआइटी मेसरा स्थापना के 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. 14 और 15 जुलाई को प्लैटिनम जुबली समारोह मनाया जायेगा. वर्ष 1955 में उद्योगपति बीएम बिड़ला ने संस्था की नींव रखी थी. 780 एकड़ में फैले कैंपस को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. पिछले वर्ष नैक से ””””ए”””” ग्रेडिंग भी मिली है. संस्थान की शुरुआत तीन विभागों के 83 विद्यार्थी और आठ शिक्षकों के साथ हुई थी. वर्तमान में 19 विभाग व दो अतिरिक्त सेंटर में 5700 विद्यार्थी और 320 शिक्षक हैं. स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 14 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या के साथ होगी. लखनऊ घराने के कथक साधक तापस देबनाथ और जाह्नवी प्रसाद खास प्रस्तुति देंगे. स्थानीय कलाकार रावा समूह का संकल्प ग्रुप राकेश नायक के नेतृत्व में प्रस्तुति देगा. वहीं, छोटे उस्ताद के नाम से मशहूर 12 वर्षीय गायक अब्दुल रजिक खान बॉलीवुड नाइट में धमाल मचायेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को बीआइटी मेसरा की डीन एलुमनी एंड इंटरनेशनल रिलेशन डॉ श्रद्धा शिवानी ने दी. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई के मुख्य समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि आइआइटी आइएसएम धनबाद के निदेशक डॉ सुकुमार मिश्रा होंगे. इस दौरान कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना की अध्यक्षता में बीआइटी मेसरा की नयी वेबसाइट की लाॅन्चिंग होगी. साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी, फोटो प्रदर्शनी और रिसर्च सम्मेलन का आयोजन होगा.पूर्ववर्ती विद्यार्थी और शिक्षक होंगे सम्मानित
एसोसिएट डीन डॉ विशाल एच शाह ने बताया कि जुबली समारोह में पूर्ववर्ती छात्र अतिथि होंगे. 1984 और 1999 पासआउट बैच के 100 से अधिक पूर्ववर्ती छात्र समारोह का गवाह बनेंगे. देश-विदेश में छाप छोड़ने वाले आठ पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही प्रसिद्धि प्राप्त तीन सेवानिवृत्त शिक्षक भी सम्मानित होंगे. इस दौरान पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की यादों से जुड़े क्विज ””यादें”” का आयोजन होगा. समारोह में भारत, अमेरिका, यूरोप के विभिन्न देश, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कुवैत आदि देशों के पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है