19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIT MESRA NEWS : प्रबंधन शिक्षा विभाग में दो नये कोर्स की शुरुआत

बीआइटी मेसरा के प्रबंधन शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को दो कोर्स की शुरुआत की. वर्किंग प्रोफेशनल अब विभाग से जुड़कर दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम कर सकेंगे.

रांची. बीआइटी मेसरा के प्रबंधन शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को दो कोर्स की शुरुआत की. वर्किंग प्रोफेशनल अब विभाग से जुड़कर दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम कर सकेंगे. इसके लिए संस्थान ने बीआइटी मेसरा डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर को शुरू किया है. कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता मिल गयी है. कोर्स में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लाइव सेशन की सुविधा मिलेगी. कक्षा का संचालन सप्ताहांत में शाम को होगा. अभ्यर्थी अपने काम के साथ-साथ शैक्षणिक यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

आइएमबीए में 31 जुलाई तक करें आवेदन

वहीं प्रबंधन शिक्षा विभाग के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए प्रोग्राम (आइएमबीए) की शैक्षणिक यात्रा सत्र 2024-25 से शुरू होगी. 12वीं सफल विद्यार्थी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट से 31 जुलाई तक आइएमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. पहले तीन वर्ष तक कोर्स का संचालन बीआइटी लालपुर कैंपस में होगा, इसके बाद अगले दो वर्ष तक विद्यार्थियों को बीआइटी मेसरा कैंपस में आवासीय सुविधा के साथ कोर्स पूरा करने का विकल्प मिलेगा. कोर्स से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को एनइपी 2020 के तहत मल्टीपल एग्जिट का च्वाइस मिलेगा. इससे प्रथम वर्ष के बाद कोर्स छोड़ने पर सर्टिकेट, दो वर्ष के बाद डिप्लोमा, तीन वर्ष के बाद बीबीए और पांच वर्षीय कोर्स पूरा करने पर एमबीए की डिग्री मिलेगी. एमबीए प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को फाइनांस, एचआर, मार्केटिंग, आइटी, ऑपरेशन, बिजनेस एनालिटिक्स और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का विकल्प मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें