16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्स एक्ट में पायोनियर के मालिक व सहयोगी को भेजा जेल

चालक व सफाईकर्मी से मारपीट व कार से हथियार जब्ती का मामला

चालक व सफाईकर्मी से मारपीट व कार से हथियार जब्ती का मामला

चिरकुंडा नप क्षेत्र से कचरा उठाव में लगी एजेंसी पायोनियर एमएसडब्ल्यूएम प्रालि के मालिक रोहन कौशिक व उसके सहयोगी मोहम्मद अतीक को चिरकुंडा पुलिस ने चालक व सफाई कर्मी से मारपीट व आर्म्स एक्ट में गुरुवार को धनबाद जेल भेज दिया. यह जानकारी मैथन स्थित अपने कार्यालय में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने दी. उन्होंने बताया कि रोहन कौशिक की कार से आर्म्स जब्ती मामले में चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह के बयान पर पायोनियर के मालिक सिद्धार्थ इनकलेव सनलाइट कॉलोनी नई दिल्ली निवासी रोहन कौशिक व निजामुद्दीन नयी दिल्ली के मो अतीक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रोहन कौशिक की कार को जब्त कर लिया गया है.

घायल चालक की शिकायत पर केस दर्ज :

पिटाई से घायल चालक अमृत बाउरी की शिकायत पर रोहन कौशिक, मो अतीक व गुड्डू सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग व मारपीट का मामला चिरकुंडा थाना में दर्ज किया गया है. विदित हो कि गुरुवार की सुबह चालक व सफाईकर्मी की पिटाई की घटना के बाद निरसा एसडीपीओ की मौजूदगी में रोहन कौशिक की कार से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक हथौड़ा, चाकू पुलिस ने जब्त किया था. मौके पर चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह, कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार, पंचेत प्रभारी प्रभात रंजन राय, अनि अर्जुन सिंह, कमलजीत चौधरी, एएसआई बीरेंद्र बाड़ा, आरक्षी अरुण कुमार सिंह व मिथिलेश कुमार आदि थे.

सफाईकर्मियों ने दूसरे दिन ठप रखा काम, कार्यालय में नारेबाजीचिरकुंडा नप क्षेत्र से कचरा उठाव में लगी एजेंसी पायोनियर के संचालक रोहन कौशिक व उसके सहयोगियों द्वारा सफाईकर्मी व चालक की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन नप क्षेत्र से कचरा उठाव ठप रहा. सफाईकर्मियों ने नप कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की. कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर से मिलकर पायोनियर कंपनी को काली सूची में डालने की मांग की. झारखंड सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री को पत्र लिख कर पायोनियर कंपनी को काली सूची में डालने व बकाया वेतन भुगतान की मांग की है. कर्मियों का कहना है कि पायोनियर कंपनी द्वारा सफाईकर्मियों का शोषण किया जा रहा है. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. डराया धमकाया जाता है. ऐसी स्थिति में इस कंपनी में काम करना मुश्किल है. यहां जानमाल सुरक्षित नहीं है. सफाईकर्मियों ने कहा कि किसी दूसरी एजेंसी या सीधे नप के अधीन अंदर काम करने को तैयार हैं.

इओ ने पायोनियर को भेजा नोटिस, दो दिनों में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देशइधर, नप के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने एजेंसी पायोनियर को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेज कर दो दिनों के अंदर कचरा उठाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. कहा है कि नप क्षेत्र से कचरा उठाव बंद होने से स्थिति खराब हो रही है. पायोनियर के अधीन कर्मी काम करने को तैयार नहीं है. इधर, सूत्रों का कहना है कि वार्ड में शनिवार से साफ-सफाई का काम शुरू हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें