प्रभात खबर धनबाद संस्करण के रजत जयंती समारोह में धनबाद वासियों को झुमाने के लिए बॉलीवुड के युवा पार्श्व गायक पवनदीप राजन आ रहे हैं. 20 जुलाई को शहर के न्यू टाउन हॉल में एक शाम पवनदीप के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा. इंडियन आइडल सीजन 2022 के विजेता पवनदीप राजन का धनबाद में यह पहला शो होगा. 20 जुलाई को पहली बार धनबाद के लोग इस युवा गायक का लाइव परफॉरमेंस देखेंगे. 28 वर्षीय पवनदीप के साथ उनकी पूरी टीम रहेगी. पवनदीप ऐसे कलाकार हैं, जो हिंदी फिल्मी गीत तो गाते ही हैं, साथ ही कई तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं. यह लाइव शो दर्शकों को खूब झुमायेगा. पवनदीप देश-विदेश के कई शहरों में लाइव शो कर चुके हैं. उनके कई गाना खूब चर्चित हुआ है. सोशल मीडिया पर भी उनके कई गीत खूब सुने जाते हैं. पवनदीप ज्यादातर हिंदी फिल्मों के गाना गाते हैं. खासकर पुरानी फिल्मों के गाना को नये अंदाज में गा कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर देते हैं. कई गानें हैं लोकप्रिय : पवनदीप का मुझे फुरसत ही नहीं तुमसे, इस दिल को, तेरे नैना जैसे एलबम काफी लोकप्रिय हैं. इसके अलावा स्टेज शो पर कई प्रसिद्ध फिल्मी गीत जैसे तुम पास आये -कुछ-कुछ होता है सहित कई गानों को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में गाते हैं. पवनदीप ने वर्ष 2015 में गायन के क्षेत्र में अपना कॅरियर की शुरुआत की. कई रियलटी शो जीत चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है