मंडरो. मालदा डिवीजन अंतर्गत मिर्जाचौकी-करमटोला रेलवे ट्रैक के रक्सी स्थान के तेलिया गढ़ी के पास पोल रेलवे संख्या 241/9 एवं 242/0 के बीच एक किशोर का शव मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटवर टोला गांव निवासी रवि कुमार मंडल(15 वर्षीय) पिता दिनेश मंडल बताया जाता है. मृतक रविकुमार मंडल बड़ी कोदरजन्ना हाइस्कूल में नवम वर्ग में पढ़ाई करता था, जहां गुरुवार की देर शाम को किसी ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई है. वहीं, मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने साहिबगंज जीआरपी पुलिस की उपस्थिति में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, मृतक की मां जीछा देवी एवं छोटा भाई नीतीश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता दिनेश मंडल मजदूरी कर अपना घर परिवार का भरण-पोषण करता है. उन्होंने कहा कि यह मेरा एक होनहार पुत्र था जो निकल गया. यह कहकर मृतक का पिता रो रहे थे. जबकि इस घटना के बाद से पूरे पटवरटोला गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है