प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज प्रधानमंत्री गोरेगांव में एनईएससीओ प्रदर्शनी केंद्र में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम मोदी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन दोनों में 2 सुरंगें हैं.
प्रधानमंत्री मोदी मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग के साथ-साथ नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखने वाले हैं. वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को देश के लोगों को समर्पित भी करेंगे.
Read Also : Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद देने आज पहुंच सकते हैं पीएम मोदी
ठाणे से बोरीवली की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी
ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से ट्यूब सुरंगें गुजर रहीं हैं. यह बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी. 11.8 किलोमीटर लंबी बोरीवली ठाणे लिंक रोड बनने से ठाणे से बोरीवली की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे एक घंटे समय भी कम लोगों को लगेगा.