15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा में आयी बाढ़ से आधा दर्जन गांव प्रभावित

महानंदा में आयी बाढ़ से आधा दर्जन गांव प्रभावित

फोटो 37 कैप्शन- नाव से आवागमन करते लोग. प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी में चार दिनों से जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव पूर्ण रूप से प्रभावित हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के जलला हरिरामपुर, गजहर, ग्राम देवती, भगत टोला, भरतकोल, बाबू पुर, इंग्लिश गांव के चारों तरफ महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर घिर गया है. नाव एक मात्र सहारा बना हुआ है. ग्रामीण ऊंचे स्थान के लिए पलायन करना शुरू कर दिया है. —————————————————————————- जलस्तर में लगातार वृद्धि से किसानों में मायूसी प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड से होकर बहने वाली गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे फैलने लगा है. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में इस कदर वृद्धि हो रही है कि जल्द ही प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी फैल जायेगा. जिससे लोगों की भारी क्षति पहुंचेगी. महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बेलगच्छी गांव के पास कटाव भी जारी है. कटाव पर अंकुश लगाने में महानंदा विभाग द्वारा किए जा रहे फ्लड फाइटिंग के काम असफल साबित हो रही है. ग्रामीण अपना घर तोड़कर पलायन करने को विवश हो गए हैं. वहां के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. महानंदा एवं गंगा नदी के कटाव से प्रत्येक वर्ष अमदाबाद में दर्जनों लोग विस्थापित हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें