छात्र आमीन व रकीब का शव पहुंचा घर, परिवार वालों में मचा कोहराम
फोटो 12 केप्शन- रोते बिलखते परिजन
प्रतिनिधि, बारसोईउत्तर प्रदेश के एक मदरसा में बारसोई के दो छात्र की संदेहास्पद स्थिति में पिछले दिनों हुई मौत के बाद दोनों छात्र का शव बारसोई उनके घर पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. सैकड़ों की संख्या में गांव वाले भी जमा हो गये तथा अकस्मात मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ज्ञात हो की कमरोल पंचायत के रसूल गांव का रहने वाला आलम का पुत्र आमीन (11) वर्ष तथा शिकारपुर पंचायत के दोगछ गांव के रहने वाले तारिक के पुत्र रकिब (12 ) वर्ष मदरसा मोईनिया रसीदिया उत्तर प्रदेश में पढ़ने के लिए 16 दिन पहले घर से गये थे. इस संबंध में मृतक के पिता तारिक ने बताया कि बेटे को पढ़ने के लिए मदरसा में भेजे थे. जहां से सूचना मिली कि उनके बेटे का मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली कि बच्चों को पहले पेट में बहुत जोर की दर्द हुई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह मामला संदेहास्पद लग रहा है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इधर दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है