22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह पूर्व मालिक का टोटो लेकर हुआ था फरार, अब बरामद हुआ शव

छह माह पूर्व मालिक का टोटो लेकर हुआ था फरार, अब बरामद हुआ शव

बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर स्थित महादेव मंदिर के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. कुछ देर बाद मृतक की पहचान वहां पहुंचे उसके परिजनों ने की. मृतक मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले टोटो चालक बौधु दास (30) के रूप में हुई. बबरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर परिजनों ने मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किये जाने को लेकर आवेदन थाना में जमा किया है. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रवि शंकर ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या की गयी है या फिर प्राकृतिक या बीमारी से मौत हुई है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी नीतू देवी और चचेरा भाई मिथुन दास ने बताया कि छह माह पूर्व बौधु पूर्व में मोहल्ले के ही रहने वाले विजय दास की टोटो चलाता था. पर छह माह पूर्व बौधु विजय दास का टोटो लेकर भाग गया था. विजय दास ने इस संबंध में मोजाहिदपुर थाना में भी शिकायत की थी. इसके बाद बौधु फरार ही था. घर भी नहीं आता था. कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि उन लोगों ने बौधु को सकरुल्लाचक मोहल्ले में भटकते हुए देखा था. पर जब उन लोगों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह जब जानकारी मिली कि बौधु का शव मोहद्दीनगर महादेव मंदिर के पास पड़ा हुआ है तब वे लोग भी मौके पर पहुंचे. जहां आसपास के लोगाें से पूछताछ करने पर पता चला कि गुरुवार शाम से ही बौधु उसी जगह पर पड़ा हुआ था. पूछने पर कुछ नहीं बता पा रहा था. परिजनों ने बताया कि बौधु के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बौधु कुल पांच भाई है. एक की मौत पूर्व में हो चुकी है. एक भाई कमाने के लिए बाहर रहता है. एक और भाई दिव्यांग है और स्टेशन के आसपास भीख मांग कर गुजारा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें