Radhika Anant Wedding: अंबानी परिवार की आधारशिला नीता अंबानी, एंटीलिया में हर कार्यक्रम को बहुत बारीकी से आयोजित करती हैं. जब अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी की तैयारी कर रहे थे, तो नीता अंबानी की खुशी साफ झलक रही थी, जो न केवल उनके हाव-भाव में बल्कि उनके हर काम में साफ झलक रही थी. अनंत की शादी के लिए, नीता अंबानी ने एक खास मेहंदी डिजाइन चुनी, जिसमें उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल थे.
महंदी में लिखे परिवार वालों के नाम
नीता अंबानी ने जो डिजाइन चुनी उसे पारंपरिक प्रथाओं को व्यक्तिगत पसंद के साथ जोड़ा गया है, जो शुभ अवसरों पर मेहंदी में प्रिय नामों को शामिल करने की एक पहचान है. अनंत की शादी के लिए, नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी में अपने पूरे परिवार के नाम शामिल किए. एक तरफ, अनंत और राधिका के नाम उनकी हथेली पर सजे थे. दूसरी तरफ, मंडला शैली में, उन्होंने आनंद और ईशा के साथ-साथ आकाश और श्लोका के नाम भी नाजुक ढंग से लिखे हुए थे. डिजाइन के केंद्र में, मुकेश का नाम उनके चार पोते-पोतियों के नामों से घिरा हुआ था. नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी में राधा-कृष्ण की आकृति भी शामिल थी.
लहंगे को बनाने में लगा 40 दिनों का समय
अपने सबसे छोटे बेटे की शादी के लिए, नीता अंबानी ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का एक खास लहंगा चुना. इस लहंगे में विंटेज ब्रॉन्ज, ब्लश पिंक और पिस्ता ग्रीन टोन में सिल्क घाघरा था. उन्होंने इसे गोल्ड में बारीकी से तैयार जाली ब्लाउज के साथ पहना, जिस पर सिल्वर जरदोजी का काम और चमकदार क्रिस्टल की छटा थी, जो उन्हें शाही लुक दे रही थी. इस लहंगे को बनाने में लगभग 40 दिनों से ज्यादा का समय लगा था.
पार्टी में कई सितारे हुए थे शामिल
ढेरों पार्टियों, समारोहों और शादी से पहले की रस्मों के बाद, अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी उनकी प्रेमिका राधिका मर्चेंट से कराई है. यह जोड़ा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों और उद्योगपतियों के आशीर्वाद से विवाह बंधन में बंधा. हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी अंबानी की शादी के लिए भारत पहुंची थी, साथ ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां सुहाना खान, अनन्या पांडे, रणवीर सिंह और अन्य पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.