Krishna Kalyani : पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनाव में रायगंज में तृणमूल की जीत हुई. तृणमूल उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी (Krishna Kalyani) ने 49,536 वोटों से जीत हासिल की. पिछले लोकसभा चुनाव में रायगंज सीट पर तृणमूल 47 हजार वोटों से पीछे थी. कृष्णा कल्याणी पार्टी बदल कर बीजेपी में चले गये थे. तृणमूल में वापसी कर लोकसभा चुनाव में टिकट मिला. हालांकि, लोकसभा में वह बीजेपी से हार गए. इस बार विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार बड़े अंतर से जीते हासिल की है.
कृष्ण कल्याणी ने 50,000 वोटों से हासिल की जीत
गिनती की शुरुआत से ही कृष्ण कल्याणी आगे रहे. जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा,जीत का अंतर भी बढ़ता गया. मतदान के दिन बीजेपी प्रत्याशी मानस कुमार घोष ने बूथ-टू-बूथ प्रिंटिंग की शिकायत की. उन्होंने बूथ पर जाम लगने की भी शिकायत की. उन्हें कई बूथों पर जाना पड़ा और बाधाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी वोटरों से वोट डाले गये हैं. बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें करीब 25 हजार वोट मिले. संयोग से, मानस कुमार पंचायत चुनाव से दो सप्ताह पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. सुनने में आया है कि रायगंज सांसद कार्तिक पाल की अनुशंसा पर मनसा कुमार घोष को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया था.