Local Train News: बिहार की राजधानी पटना के हार्डिंग पार्क में लोकल ट्रेनों का टर्मिनल बनाने के लिए रेलवे ने तैयारी जोरों शोरों से है. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के अभियंताओं की टीम हार्डिंग पार्क का निरीक्षण कर चुकी है. निरीक्षण के उपरांत रेलवे की ओर से टर्मिनल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार से मिली हार्डिंग पार्क की 4.80 एकड़ जमीन पर लोकल ट्रेनों का टर्मिनल बनाने की तैयारी की जा रही है.
इन क्षेत्रों की ट्रेनें टर्मिनल से खुलेंगी
टर्मिनल बनने के बाद रेलवे की ओर से पटना से सासाराम, आरा, बक्सर, गया, झाझा सहित आसपास के क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों को यहीं से खोला जाएगा. वर्तमान में लोकल ट्रेन भी पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों से खुलते हैं. जिससे प्लेटफार्मों पर काफी दबाव बना रहता है.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पटना-CSMT, मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…
टर्मिनल बनने के बाद लोकल ट्रेनों का यहीं होगा ठहराव
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हार्डिंग पार्क में टर्मिनल बनने के बाद पटना जंक्शन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा जिससे दवाब बहुत कम जो जाएगा. इससे ट्रेनों के संचालन में भी काफी सुविधा मिलेगी. यात्रियों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
प्लान तैयार, अब जल्द शुरू होगा काम
उम्मीद है कि अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार की ओर से जमीन का हस्तातंरण नहीं होने के कारण ही रेलवे काम आगे नहीं बढ़ा पा रहा था. वैसे रेलवे के अभियंता समय-समय पर हार्डिंग पार्क का दौरा कर उसकी उपयोगिता पर बार-बार चर्चा कर रहे थे.
बहुत हद तक इसकी प्लानिंग भी कर ली गई है. केवल जमीन आवंटन को लेकर रेलवे इंतजार कर रहा था. राज्य सरकार के कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं, शेष काम भी जल्द शुरू हो जाएगी.