22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानांतरण पर अधिकारी के कार्यों का होता सही मूल्यांकन

निवर्तमान बीडीओ किशोर कुमार को विदाई दी गयी.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा घाट स्थित रेज्ड प्लेटफार्म परिसर में शुक्रवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष सह केवटगामा के मुखिया छेदी राय की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर निवर्तमान बीडीओ किशोर कुमार को विदाई दी गयी. साथ ही नवनियुक्त बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु का अभिनंदन किया गया. मौके पर निवर्तमान बीडीओ को अंग वस्त्र, पाग-चादर, पुष्प माला तथा मिथिला पेंटिंग भेंट की गयी. मौके पर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि सरकारी सेवा में ट्रांसफर व पोस्टिंग सतत चलनेवाली प्रक्रिया है. अधिकारी व कर्मी अपनी कार्य क्षमता के आधार पर अपनी पहचान बनाते हैं. ट्रांसफर होने पर उनके कामों का मूल्यांकन होता है. विदाई समारोह इनके द्वारा किए गए कार्यों का आइना दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि सम्पन्न लोकसभा चुनाव में इनका कार्य सराहनीय रहा. डीएम द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया गया. वहीं, निवर्तमान बीडीओ कुमार ने कहा कि यहां कार्यालय कर्मी, जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का सहयोग स्मरणीय रहेगा. कार्यक्रम को विधायक अमन भूषण हजारी, प्रमुख अंजनी भारती, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान, उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सीओ गोपाल पासवान, बीइओ राम भरोस चौधरी, मुखिया नवल किशोर राय, मो. इस्लाम, ठको सदा, राजेश पासवान, सुमन कुमार सहित कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें