कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नव पदस्थापित बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. योगदान देने के साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित उसरी व तिलकेश्वर पंचायत का दौरा किया. बताया कि बाढ़ नियत्रंण में है. पीड़ित लोगों की हरसंभव सहायता के लिए प्रशासन तत्पर है. मौके पर मुखिया छेदी राय, नीतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि से पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच में बसे गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. प्रभावित लोग तटबंध पर मवेशी के साथ शरण लेने की लिए तैयारी में हैं. इटहर पंचायत के चौकिया, लक्ष्मिनिया, समौरा, उसरी पंचायत, उजुआ-सिमरटोका, तिलकेश्वर सहित चार पंचायत बाढ़ से घिर गये हैं. यहां के लोगों को सिर्फ नाव ही यातायात का सहारा बना हुआ है. इस संबंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि अंचल की ओर से अभीतक 25 नाव संचालित हैं. पिछले कुछ दिनों से नेपाल व इसके आसपास के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण प्रखंड से होकर गुजरने वाली कमला बलान नदी के जलस्तर में अचानक आये उछाल से पश्चिमी तटबंध के पूरब बसे सभी गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. इटहर पंचायत के लक्ष्मीनियां, चौकिया व समौरा गांव में किनारे बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों में दहशत व्याप्त है. इटहर पंचायत के सभी गांवों की सड़कें पानी में डूब गयी हैं. इससे लोगों के समक्ष यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां, पोखर, समौरा में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लक्ष्मीनियां के कई ग्रामीणों ने बताया कि 10 जुलाई की देर शाम से ही नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी. गुरुवार की सुबह होते-होते गांव के किनारे बसे लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है