मुजफ्फरपुर. सदर थाना के खबड़ा स्थित एक हॉस्टल से गुरुवार की देर रात सातवीं कक्षा के चार छात्र अचानक गायब हो गए. इसके बाद हॉस्टल संचालक व सुरक्षा में तैनात गार्ड की नींद उड़ गयी. बच्चे की खोजबीन में पूरी रात परेशान रहे. दस घंटे बाद जब शुक्रवार गायब सभी छात्र खरौना व सदर थाना क्षेत्र में मिल गये तब हॉस्टल संचालक व उसके परिवार के सदस्यों ने चैन की सांस ली. हालांकि स्थानीय थाने में मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात होने के बाद चारों छात्र ने हॉस्टल से बाहर निकलने का प्लान बना लिया. इसके बाद गार्ड के तकिया के नीचे से चुपके से गेट की चाबी निकाल ली. फिर वहां से निकल गए. सभी छात्र अपना बैग भी अपने साथ लेकर निकले थे. देर बाद जब अन्य छात्र की नजर पड़ी तो चारों गायब थे. इसके बाद इसकी जानकारी सुरक्षा में तैनात गार्ड व संचालक को दी. फिर चारों की खोजबीन शुरू की गई. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलने पर परिजन भी हॉस्टल पर पहुंचे. उन्हें भी इस बात की जानकारी दी गयी. पूरे इलाके में खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान खरौना व सदर इलाके से चारों को बरामद किया गया. हालांकि हॉस्टल संचालक व अन्य कर्मचारी शुक्रवार को दिन भर मामले को दबाने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है