-टैक्स प्रोफेशनल के पास लग रहा फाइलों का ढेर मुजफ्फरपुर. आयकर विभाग के रिटर्न की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, लेकिन पिछले चार दिनों से आयकर विभाग का पोर्टल ठप होने से लोग परेशान हैं. टैक्स प्रोफेशनल के पास फाइलों का ढेर लग जा रहा है. वहीं जल्दी रिटर्न दाखिल नहीं होने के कारण आयकरदाता लगातार वकीलों से संपर्क कर रहे हैं. टैक्स प्रोफेशनल का कहना है कि अंतिम तिथि में 18-19 दिन बचे हुए हैं और अभी से ही पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया है. जैसे-जैसे समय नजदीक आयेगा पोर्टल और स्लो होता जायेगा. टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने कहा कि हर साल अंतिम तिथि से तीन-चार दिन पहले पोर्टल ठप होता था, लेकिन अभी तो इतने दिन शेष हैं, बावजूद पोर्टल काम नहीं कर रहा है. इससे काम लंबित हो रहा है. अधिक फाइल होने से काम करने में मुश्किल होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिये और पोर्टल जितने दिन खराब रहे, उतने दिन तिथि बढ़ा देनी चाहिये. इससे सभी आयकरदाता अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और उन्हें जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है