वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. डीएम द्वारा कांवरिया मार्ग में निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये गये है. जिसमें शनिवार से सोमवार तक फकुली से रामदयालु तक आवागमन बंद करने की व्यवस्था करने का निर्देश एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, एसडीपीओ व डीटीओ को दिया गया. साथ ही हाजीपुर के सक्षम पदाधिकारी से बात कर आवश्यक कार्रवाई को कहा गया. एसडीओ को उक्त स्थल पर तोरण द्वार, आवश्यक जानकारीका साईनएज बोर्ड प्रदर्शित किया जाये. फकुली में सीएस कैंप लगवाने, बीडीओ व सीओ कुढ़नी को वहां वाटरप्रूफ पंडाल बनाने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था को लेकर वहां सीसीटीवी लगाने, प्रखंड के अधिकारी को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया. साथ ही कांवरियों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष बनाये. चंद्रहट्टी कमतौल इंटर कॉलेज, तुर्की टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कांवरियों के ठहराव को लेकर मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश डीएम द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया. सकरी चौक के समीप यातायात नियंत्रण की व्यवस्था के निर्देश दिये गये. रामदयालु गुमटी पर विशेष तौर पर यातायात प्रबंधन के लिए निर्देश दिये गये. आरडीएस कॉलेज में जिला प्रशासन की ओर से बनने वाले पंडाल और वहां आवश्यक पूरी तैयारी करने को कहा गया. आमगोला पुल व हरिसभा चौक पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष रूप से चौकसी की तैयारी के निर्देश दिये गये. इसके अलावा मंदिर के आसपास भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष रूप से कार्य करने को कहा गया. डीएन हाइ स्कूल में श्रावणी मेला के उदघाटन को लेकर आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है