12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी चोरी के मामले में रिसड़ा से एक कारोबारी हुआ गिरफ्तार

लगभग 229 करोड़ 63 लाख रुपये जीएसटी चोरी करने के आरोप में जीएसटी विभाग की तरफ से एक कारोबारी को हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

संवाददाता, कोलकाता . लगभग 229 करोड़ 63 लाख रुपये जीएसटी चोरी करने के आरोप में जीएसटी विभाग की तरफ से एक कारोबारी को हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम रवि प्रकाश सिंह बताया गया है. उसे शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में एसीजेएम शुभजीत रक्षित की अदालत में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान आरोपी को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी विभाग की तरफ से आरोपी की पेशी के दौरान कहा गया कि इस आरोपी कारोबारी के खिलाफ जांच में पाया गया कि उसने 2018 से 2023 तक कुल पांच सालों में अपने व्यावसायिक लेनदेन में कुल 229 करोड़ 63 लाख रुपये के जीएसटी टैक्स की चोरी की है, जिससे सरकार को मोटी रकम के राजस्व का नुकसान हुआ है. सरकारी वकील असीम कुमार ने कहा कि कारोबारी को इसके पहले जीएसटी प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस दिया गया था. हर बार उसे नोटिस भेजकर जीएसटी कार्यालय में आने को कहा गया था, लेकिन कारोबारी ने न तो कोई जवाब दिया और न हीं वह खुद कभी नोटिस के एवज में जीएसटी कार्यालय पहुंचे. अंत में आरोपी रवि प्रकाश सिंह को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. गुरुवार को अभियान चलाकर स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से रिसड़ा के विवेकानंद रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे सियालदह अदालत में पेश करने पर 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. सरकारी वकील द्वारा जेल में जाकर आरोपी से पूछताछ करने का अनुरोध भी अदालत ने स्वीकार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें