पुरुलिया. जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में दो अस्वाभाविक मौतें हो गयीं. उक्त थाना क्षेत्र के रघुनाथडी गांव की रहनेवाली परानी हांसदा(19) को अपने गांव से कुछ दूर जंगल में पेड़ से लटका मृत पाया गया. इसी थाना क्षेत्र के संपत प्रसाद महतो(25) को भी तुलतोड़िया गांव के अंतिम छोर पर एक वृक्ष से फंदे के सहारे लटका मृत पाया गया. काशीपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से दोनों लोगों की मौत की पुष्टि के बाद शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट कॉलेज भेज दिया है. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है