कल्याणी. नदिया के तेहट्ट थाना अंतर्गत बर्निया में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम पारुल राय था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात महिला को सड़क से गुजरने के दौरान अचानक एक बाइक ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे बर्निया नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर बेथुआडहरी ग्रामीण अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है