21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करया में धारदार हथियार से प्रमोटर की हत्या, ऑफिस से बरामद हुआ शव

करया थाना क्षेत्र के शमसुल हुदा रोड में धारदार हथियार से एक प्रमोटर की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम शमशेर अली (38) था.

शक के दायरे में मृतक का करीबी, घटना के बाद से ही बताया जा रहा फरार संवाददाता, कोलकाता करया थाना क्षेत्र स्थित शमसुल हुदा रोड में धारदार हथियार से एक प्रमोटर की हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे की है. मृतक का नाम शमशेर अली (38) है. वह करया, तिलजला और तपसिया इलाके में प्रमोटिंग करता था. घटना के बाद से उसका करीबी एवं व्यवसाय में सहयोगी राहुल नामक युवक फरार है. शमशेर का मोबाइल और बाइक भी गायब है. खबर पाकर विभागीय डीसी एसइडी भोलानाथ पांडेय, डीसी डीडी स्पेशल विदित राज भूंदेश ने घटनास्थल का दौरा किया. लालबाजार से होमीसाइड और एआरएस की टीम भी पहुंची थी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वारदात में दो लोग शामिल थे. जिस कमरे में शमशेर की हत्या की गयी, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. लेकिन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले कैमरे की दिशा बदल दी थी. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह गुरुवार रात को भी शमशेर अपने घर के पास स्थित ऑफिस में सोने गया था. राहुल से उसका परिचय असम में हुआ था. वहां से राहुल को अपने साथ कोलकाता लेकर चला आया. यहां राहुल उसके व्यवसाय में हाथ बंटाने लगा. शुक्रवार सुबह 11.30 बज जाने के बाद भी जब शमशेर बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी ऑफिस पहुंची. वहां गेट पर ताला लगा था. उसकी पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन शमशेर ने कॉल रिसीव नहीं किया. वह दूसरी चाबी से गेट खोल अंदर घुसी, तो देखा कि शमशेर रक्तरंजित अवस्था में फर्श पर औंधे मुंह पड़ा है. वहां एक धारदार हथियार (चापड़) भी पड़ा था. यह दृश्य देख वह चीखने लगी. आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गयी. फिर पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस का कहना है कि प्रमोटर के सिर पर चापड़ से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से राहुल फरार है. प्राथमिक अनुमान है कि राहुल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शमशेर की हत्या की है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले किसी बात पर शमशेर ने राहुल की पिटाई की थी. हो सकता है कि बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें