Road Accident : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार की देर रात ट्रक से भिड़ंत के बाद एंबुलेंस में सवार एक परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पास के अस्पताल में उपचाराधीन गंभीर रूप से घायल दो लोगों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है.एम्बुलेंस से अपर्णा बेग नाम के मरीज को खिरपई के एक अस्पताल से मेदीनपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय केशपुर से गुजरने वाले पंचमी राजकीय राजमार्ग के पास यह दुर्घटना हुई.
ट्रक और एंबुलेंस के बीच हुई थी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार मरीज के परिवार के सदस्यों और चालक समेत आठ लोगों को ले जा रही एंबुलेंस सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक से टकरा गई. छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अपर्णा की मां अनिमा मलिक, उनके पति श्यामपदा बाग, चाचा श्यामल भुनिया और चाची चंदना भुनिया के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
अपर्णा और श्यामपदा की कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी
अपर्णा और श्यामपदा की कुछ महीने पहले शादी हुई थी.उन्होंने कहा, अपर्णा और चालक दोनों की हालत गंभीर है चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक ड्राइवर फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि डाॅक्टरों का कहना है कि अपर्णा की हालत काफी चिंताजनक है.