छातापुर. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू शुक्रवार की शाम छातापुर पहुंचे. क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में पहुंचे मंत्री ने मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 17 में मृत अवस्था में फंदे से लटके मिले मिथिलेश के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. मृतक के पिता गणेश मंगरदैता से घटना की आवश्यक जानकारी लेते मंत्री ने मिथिलेश की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया. तत्पश्चात उन्होंने मौके पर मौजूद थाना के पुलिस पदाधिकारियों से अब तक की गयी कार्रवाई से अवगत हुए. मंत्री ने घटना को संदर्भ में एसपी से बात कर यह मामला आत्महत्या है या हत्या इसका उद्भेदन जल्द से जल्द करने को कहा. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों को सजा मिल सके. जिसके बाद मंत्री श्री बबलू प्रो श्यामसुंदर शर्मा के घर पहुंचे और उनकी पत्नी 39 वर्षीया रेणु देवी निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान मंत्री ने दिवंगत रेणु देवी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उसके आत्मा की शांति के लिए कामना की. प्रो श्री शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी गंभीर रोग से ग्रसित थी. लंबे समय तक चले उपचार के बाद बीते नौ जुलाई को उसने दम तोड़ दिया. छोटे-छोटे चार पुत्री और एक पुत्र से मां की ममता छीन गयी. जिसके बाद मंत्री ने मुन्ना शर्मा के पुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए. परिवारजनों से कुशल क्षेम पूछने के बाद वधु को शुभाशीष भी दिया. इस दौरान नवपदस्थापित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की मौजूदगी भी देखी गयी. मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, पवन कुमार हजारी, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, उपेंद्र भगत, रोहित सिंह चौहान, गुंजन भगत, भवेश मंगरदैता मुख्य रूप से थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है