रूपौली उपचुनाव-5
जमकर लगाये नारे, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मनायी खुशीपूर्णिया. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही सुबह से इंतजार करते कार्यकर्ता और समर्थक जीत के जश्न में डूब गये. जश्न के दौरान जहां जमकर नारे लगाए गये वहीं समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की खुशी मनायी. घोषणा के साथ समर्थकों के चेहरे खिल उठे और जयघोष करने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. हालांकि जुलूस पर प्रशासनिक रोक थी पर इसके बावजूद कोई अपनी खुशी रोक नहीं पाए और जश्न का दौर जारी रहा.शंकर सिंह की जीत का यह जश्न मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा. समर्थकों ने अपने गांव और कस्बे में भी जीत की खुशी मनायी. इस खुशी में दिन में जहां अबीर गुलाल उड़े वहीं शाम में जगह-जगह आतिशबाजी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है