27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

सोनवर्षाराज . प्रखंड क्षेत्र के बरैठ पंचायत के वार्ड नंबर पांच अमृता गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोरी अनिशा कुमारी की मौत हो गयी. जिसका शव शनिवार की दोपहर को अमृता गांव स्थित नदी के किनारे पानी भरे गड्ढे से ग्रामीणों ने बरामद किया. मृतक का शव को देखने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी अनुसार अमृता गांव निवासी कैलाश शर्मा की तीसरी पुत्री अनिशा कुमारी शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे से गायब थी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पानी से शव को बरामद किया गया. जिसके बाद घटना की सूचना सोनवर्षाराज थाना पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा पुलिस बरामद शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. जबकि घटना के बाद मृतक लड़की की माता मंजू देवी व परिजनों के दहाड़ मारकर रोने बिलखने से मौजूद भीड़ की आंखें नम हो गयी. मृतिका के पिता अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हरियाणा में मजदूरी का कार्य करता है. मृतक चार बहन में तीसरे स्थान पर थी एवं दो भाई भी है. ऐना में डूबा बालक का मिला शव महिषी. क्षेत्र के ऐना गांव में शुक्रवार को बिजली पोल से रास्ता पार कर रहे नौ वर्षीय बालक का बाढ़ के पानी में गिरने व डूबने से निधन हो गया था. देर शाम तक ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी बालक का शव बरामद करने में सफलता नहीं मिली थी. शनिवार के दिन गांव से कुछ दूरी पर शव मिला. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया. बालक के असामयिक निधन पर मुखिया सुनीता देवी, प्रतिनिधि अशोक राय, पूर्व मुखिया सत्यनारायण शर्मा, रामजी राय सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें