22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करें : उपसचिव पीएमओ

पीएमओ के उपसचिव ने कोयला क्षेत्र का लिया जायजा

पीएमओ के उपसचिव पार्थिबन पी शनिवार को अचानक सिजुआ क्षेत्र के बांसजोडा और कनकनी कोलियरी पहुंचे. उपसचिव के औचक पहुंचने के कारण स्थानीय कोलियरी अधिकारियों में खलबली मच गयी. वह अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की स्थिति व कोयले का उत्पादन जानने के लिए पहुंचे थे. दिन के करीब 12 बजे वह कोयला भवन के अधिकारियों के साथ बंद छह नंबर पिट अग्नि प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. आसपास रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी जुटायी तथा इस बात पर विचार किया कि यहां के लोग काफी खतरनाक स्थिति रह रहे हैं. इन सभी को सुरक्षित जगहों पर पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. यहां पर जो कोयला पड़ा है, उसका उसका उत्पादन कैसे हो, इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद वह कनकनी कोलियरी पहुंचे वहां पर कोयला भंडार की जानकारी ली. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि वर्तमान में जो ओबी डंप है, उसके नीचे कितना कोयला है और इसे निकालने के लिए कौन सा कदम उठाना पड़ेगा. उनके साथ बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीटी संजय सिंह, सिजुआ क्षेत्र के जीएम चितरंजन प्रसाद, एपीएम चंदन श्रीवास्तव, एरिया सर्वे अफसर आशुतोष कुमार, बांसजोडा पीओ जीएल ध्रुवे, कनकनी पीओ नारायन प्रसाद, बांसजोडा प्रबंधक एसके दास, कनकनी कोलियरी के प्रबंधक गोपाल जी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें