22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित कमेटी मेंबर को दिया गया प्रमाण पत्र

अध्यक्ष, महासचिव एवं डिप्टी प्रेसिडेंट ने नवनिर्वाचित सदस्य को शुभकामनाओं के साथ कर्मचारी हित में अच्छे कार्य करते रहने के लिए हौसला बढ़ाया

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील की अधिकृत टाटा वर्कर्स यूनियन के उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार विजयी प्रत्याशी असीम राय को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. प्रमाण पत्र वितरण के लिए यूनियन के कॉन्फ्रेंस हाल में एक कार्यक्रम चुनाव संचालन समिति द्वारा आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता चुनाव संचालन समिति के निर्वाची पदाधिकारी सह यूनियन उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने की. कार्यक्रम में विजयी प्रत्याशी, चुनाव संचालन समिति के सदस्य अजय कुमार चौधरी, श्याम बाबू एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, चुनाव संचालन समिति के सहयोगी धर्मबीर कुमार सिंह एवं डिलिवरी मैनेजमेंट (सेंट्रल प्रोक्योरेमेंट) के इसी निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान कमेटी मेंबर उमेश कुमार सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के कई कार्यकारिणी समिति सदस्य उपस्थित थे. सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए निर्वाची पदाधिकारी शाहनवाज आलम ने विजयी प्रत्याशी का स्वागत किया. इसके उपरांत उपचुनाव 2024 मे सेंट्रल प्रोक्योरेमेंट डिलिवरी मैनेजमेंट से नवनिर्वाचित (निर्विरोध) कार्यकारिणी समिति सदस्य असीम रॉय को निर्वाची पदाधिकारी शहनवाज आलम एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से श्री रॉय काे माला पहनाकर विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया. साथ ही अध्यक्ष, महासचिव एवं डिप्टी प्रेसिडेंट ने नवनिर्वाचित सदस्य को शुभकामनाओं के साथ कर्मचारी हित में अच्छे कार्य करते रहने के लिए हौसला बढ़ाया. अंत में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सह चुनाव संचालन समिति के सहयोगी राजीव कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें