14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभापति-उपसभापति के बीच खींचतान के कारण विकास कार्यों पर लगा विराम

सभापति व उपसभापति के बीच तनातनी के कारण शहर के विकास पर विराम लग चुका है.

लखीसराय. सभापति व उपसभापति के बीच तनातनी के कारण शहर के विकास पर विराम लग चुका है. दोनों के बीच शीत युद्ध जारी है. जिसके कारण विकास के कार्य पर ग्रहण लगा हुआ है. शहर के विकास नहीं होने के कारण लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है. लोग अपनी समस्या को लेकर जब नगर परिषद पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. बरसात आने से पूर्व सभी जगह पर नाला निर्माण कराया जाना था, लेकिन नाला निर्माण नहीं कराया गया शहर के वार्ड नंबर दो इंग्लिश मोहल्ले में पूर्व से ही बड़हिया रोड पेट्रोल पंप के समीप से एक बड़ा नाला निर्माण कर वार्ड नंबर दो, तीन, चार एवं पांच का जल निकासी की व्यवस्था करने की उपसभापति के द्वारा योजना बनायी गयी थी. नाला निर्माण के लिए लगभग सभी थीम पूरा हो गया था, जब टेंडर होने की बात आयी तो निर्माण कार्य को कैंसिल कर दिया गया. जिससे कि शहर के इन सभी वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषद के चुनाव के बाद नहीं हो सका एक भी विकास का कार्य

नगर परिषद के चुनाव के बाद शहर में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया है. जबकि विगत दो-तीन बैठक में कई योजनाएं ली गयी थी. जिसका टेंडर कराया जाना था, लेकिन सभापति एवं उपसभापति के बीच तनाव को लेकर किसी तरह का विकास कार्य नहीं हो पाया है. जबकि शहर की विकास के लिए एक बड़ा खाका तैयार किया गया था. जिसमें कई योजनाएं ली गयी थी, लेकिन बैठक की एक भी योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं की गयी है.

बोले अधिकारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि विकास कार्य के लिए वे हमेशा तैयार हैं. सभापति एवं उपसभापति के आदेश के आलोक में ही विकास कार्य शुरू किया जा सकता है. फिलहाल उनके द्वारा किसी तरह की बातचीत नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें