21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

265 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनाती- डीएम

265 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनाती- डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा मुहर्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में बैठक हुई, जिसमें विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 16 से लेकर 18 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए 265 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो लोगों पर निरंतर नजर बनाये रखेंगे. ताकि इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके. इसके अतिरिक्त मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने शिफ्ट में गश्ती करेंगे. इन्हें तीन शिफ्ट मे प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी को संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सचेत रहकर सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर संवेदनशील स्थलों से संबंधित सूचना संग्रहित कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देश दिया कि इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतेंगे तथा थानावार निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित कर लेंगे. जिला पदाधिकारी ने सभी को विशेष सतर्कता बरतने तथा सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साइबर सेल को सक्रिय होकर सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारों इत्यादि से ईदगाह व संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे. साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए तथा लगातार अपने वरीय पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहेंगे. गश्ती दल के दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में बराबर घूमते रहेंगे तथा किसी प्रकार की अफवाहों, किसी असामाजिक तत्व द्वारा अवांछनीय कार्य व ऐसी कोई भी हरकत जिससे शांति भंग होने की संभावना हो तो उसके विरुद्ध तुरंत समुचित कार्रवाई करेंगे व इसमें संलग्न व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे. जिले में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06476- – 222220 है. त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जीवन रक्षक एंबुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त कर तैयार स्थिति में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाय. बैठक में जिला अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे. संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संपूर्ण विधि व्यवस्था का दायित्व दिया गया है. मुहर्रम के अवसर पर अपर समाहर्ता व पुलिस उपाधीक्षक जिले में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें