प्रतिनिधि, घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा पंचायत वार्ड नंबर छह के पीडीएस डीलर दिनेश दिवाकर पर उपभोक्ताओं ने पॉश मशीन से फिंगर लेकर राशन नहीं देने का आरोप लगाया था. इसको लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत आनंद रतनपुरा वार्ड नंबर 2 के लाभुकों के यहां पहुंच कर शिकायत सुनी. एमओ को उपभोक्ताओं ने कहा कि फिंगर लेने के बाद भी दो माह का राशन नहीं दिया. उपभोक्ताओं ने बताया कि उक्त डीलर द्वारा ई केवाईसी के बहाने फर्जी तरीके से राशन उठाव के लिए पॉश मशीन से फिंगर ले लिया. उपभोक्ताओं ने एमओ को बताया कि इससे पूर्व भी डीलर के द्वारा गड़बड़ी की गयी है. प्स संबंध में एमओ अभिजीत आनंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है. आरोपित डीलर पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है