17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध नर्सिंग होम पर उचित कार्रवाई कर उसे बंद कराएं : डीएम

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वास्थ्य संबंधित एचएमआइएस के डाटा को लेकर बात की गयी. वहीं, डाटा सही ढंग से उपलब्ध नहीं कराने वाले संबंधित अधिकारी को तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही टीबी मुक्ति मे सहयोग करने वाले जिले के सात मुखिया को डीएम ने स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. इसी क्रम में परसौनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 15 जुलाई तक अस्पताल को नए भवन में स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें. उपस्थित सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर उचित कारवाई करते हुए उसे बंद कराए. अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर विशेष नजर रखे, जिससे लिंग परीक्षण पर रोक लगायी जा सके. संस्थागत प्रसव में सुधार लाने के लिए सभी आशा के पिछले तीन माह के प्रसव रिकॉर्ड चेक करते हुए उन पर उचित कारवाई करने की बात कही. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वो अपने अस्पताल से मिलने वाली सेवाओं में सुधार लाए, साथ ही साथ अल्ट्रासाउंड होने की संख्या में वृद्धि की जाए. 11 से 31 जुलाई तक चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु निर्देश भी दिया गया और एनीमिया मुक्त भारत, संस्थागत प्रसव, बच्चों का 100% टीकाकरण इसके साथ-साथ एंबुलेंस की फैसिलिटी सभी अस्पताल में हो और कालाजार मलेरिया, फाइलेरिया के साथ-साथ स्वास्थ्य उप केंद्र का भी संचालन सही ढंग से हो, इसको लेकर डीएम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, सदर अस्पताल के डीएस डॉ सुधा झा, डीआइओ डॉ मुकेश कुमार, डॉ आरके यादव, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व डेवलपमेंट पार्टनर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें