12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर व दरभंगा के 930 अभ्यर्थियों ने किस्मत आजमायी

अग्निवीर बहाली: सुहाने मौसम के बीच भारत माता के जयघोष से गूंजा चक्कर मैदान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से चल रही अग्निवीर बहाली में शनिवार को मुजफ्फरपुर व दरभंगा के अभ्यर्थियाें ने किस्मत आजमायी. अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में सभी शामिल हुए. मौसम सुहाना होने से अभ्यर्थियाें का जोश और जुनून देखने को मिला. बहाली में दोनों जिलों के 930 अभ्यर्थियाें ने हिस्सा लिया. सुबह 03.45 बजे से दौड़ शुरू हुई. अभ्यर्थियों ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारे के साथ दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया. करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा को पार करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया. अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद अभ्यर्थी बाहर हो गये. दस्तावेज की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर होने वाले कई अभ्यर्थी थे. उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वही दस्तावेज दर्शाएं जो वास्तव में उनके पास उपलब्ध हों. एनसीसी का ए, बी और सी सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र व अन्य कई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो, उसकी गलत जानकारी देने के कारण कई अभ्यर्थी बाहर हो गये हैं. रविवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए मधुबनी, सीतामढ़ी व शिवहर के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. रात्रि में ही अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र सत्यापित कर चक्कर मैदान में बने वेटिंग एरिया में प्रवेश करा दिया गया. 14 जुलाई को जीडी श्रेणी के लिए अंतिम दिन है. इसके बाद अग्निवीर ट्रेडसमैन व अन्य श्रेणियों के लिए बहाली की प्रक्रिया होगी. बता दें कि 10 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल कराया जाना है. इसमें तीन दिनों का समय रिजर्व डे रखा गया है. यदि किसी दिन बारिश या अन्य कारणों से व्यवधान पहुंचता है तो रिजर्व डे का सहारा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें