12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के नाती-पोता और बेटी-बेटा के नाम पर बनवा दिया शौचालय, हंगामा

पंसस की बैठक में जम कर हंगामा

नरकटियागंज. प्रखंड के चार्ज सेंटर में शनिवार को आयोजित पंसस की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बैठक में भसुरारी पंचायत के पंसस कृपा साह, परोराहा के मुखिया प्रभात बैठा समेत आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों ने शौचालय निर्माण में व्याप्त धांधली और कार्यालय में तथा कथित बिचौलियों के सक्रिय रह कर धांधली करने का मुद्दा उठाया. इस पर पूरे सदन में हंगामा हो गया. सदस्यों ने कहा कि दो से तीन हजार रुपया लेकर एक ही परिवार के तीन से चार सदस्यों को शौचालय राशि का भुगतान किया गया है. लोहिया स्वच्छ मिशन के प्रखंड समन्वयक से कहने पर कुछ नही करते. जो लोग पैसा देते हैं उनका काम हो जाता है और प्रतिनिधि शिकायत करने जाते हैं तो केवल आश्वासन दिया जाता है. मामले में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी ने बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड व अंचल समेत कृषि मनरेगा आदि कार्यालयों में लगातार मिल रही शिकायतों की जांच करायी जाएगी. बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बैठक से गायब रहे दर्जन भर से उपर विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष और हरसरी पुरैनिया पंचायत के मुखिया अजीत कुमार दुबे उर्फ बाला दुबे ने प्रखंड में शिक्षा और आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ साथ मनरेगा में व्याप्त कुव्यवस्था का मुद्या उठाया. धुमनगर की मुखिया रश्मि कुमारी ने नरकटियागंज परोराहा मुख्य पथ पर जल जमाव, पंचायतों में आधार कार्ड पेंशन कार्ड बनवाये जाने के दौरान बिचौलियों से राशि उगाही किये जाने, धुमगनर में गदियानी टोला को कटाव से बाने का मुद्दा उठाया. जबकि मल्दहिया पोखरिया पंचायत के मुखिया मो सनाउल्लाह ने पंचायत में डीलरों द्वारा राशन घटतौली का मुद्दा उठाया. बैठक में उप प्रमुख आमना खातुन, शोभा देवी, राजवंती देवी, गजाला खातुन, रिजवाना खातुन धनीलाल साह, मुखिया नवीन कुमार, अभिजीत द्विवेदी उर्फ सन्नी, आभा वर्मा समेत सभी पंसस शामिल हुए. शौचालय निर्माण में धांधली की जांच करेंगे पीआरएस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण में धांधली की जांच पंचायत रोजगार सेवक करेंगे. शनिवार को पंसस की बैठक में हंगामे के बाद यह जानकारी बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने दी. बीडीओ ने बताया कि भसुरारी, परोराहा समेत अन्य पंचायतों में मिली शिकायत के आलोक में पीआरएस से जांच करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें