16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी, मांगी सुरक्षा की गारंटी

व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी, मांगी सुरक्षा की गारंटी

मझिआंव बाजार में शुक्रवार को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद एक समुदाय विशेष की भीड़ द्वारा रात्रि में व्यवसायियों के साथ की गई मारपीट से बाजार क्षेत्र में दहशत है. इस घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों ने बैठक कर प्रशासन से इस तरह की घटना पर नियंत्रण के लिए कड़ी कारवाई करने की मांग की. उपस्थित लोगों ने बाजार क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. आरोप लगाया गया कि कुछ लोगों के बीच के लड़ाई-झगड़े को सांप्रदायिक रंग देकर मझिआंव का शांतिपूर्ण माहौल खराब किया जाता रहा है. इस परिपाटी पर जबतक प्रशासन दोषियों को चिह्नित कर दंडित नहीं करेगा, तब तक वे इसी तरह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते रहेंगे. इधर घटना को लेकर शुक्रवार की शाम से ही पूरे मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. साथ ही दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की गयी.

व्यवसायियों ने दिया आवेदन : मारपीट की घटना के बाद व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी एवं युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी की अगुवाई में व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ विजय कुमार एवं एसडीपीओ नीरज कुमार से मिला. उन्हें शुक्रवार की शाम भीड़ द्वारा किये गए हमले के बारे में अवगत कराया और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की. व्यवसायियों ने कहा कि समाज विशेष के किसी युवक से जब भी कोई झगड़ा होता है, तो घुरुआ एवं उसके आसपास के गांव के कुछ अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और भीड़ जुटाकर मझिआंव आते हैं. इस दौरान ये लोग दोषियों को नहीं बलकि अपना शिकार सीधे-साधे व्यवसायी वर्ग को बनाते हैं. आखिर यह कबतक चलता रहेगा. इसपर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को शाम में आये अराजक तत्वों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से किया जा रहा है. जल्द ही सभी लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

झगड़े को सांप्रदायिक रंग देनेवालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

घटना को लेकर शनिवार को दोनों समुदायों के साथ मझिआंव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन एसडीपीओ नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार कर रहे थे. एसडीओ ने दो लोगों के झगड़े को दो संप्रदाय के झगड़े का रूप देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने मुहर्रम का त्योहार परंपरागत तरीके से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें, वरना किसी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी कमेटी के पदाधिकारी की होगी और उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अनहोनी की सूचना मिलने पर तत्काल थाना को दें.

त्योहार संबंधी जानकारी दी : इस दौरान मझिआंव मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदर मंसूर खान ने त्योहार से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि 17 जुलाई को मोहर्रम के दिन बकोईया, जोगीवीर, रतनुआ, करमडीह एवं चंदना गांव से आये जुलूस की मिलनी मस्जिद के समीप स्थित कादंबिनी चौक पर होगी. उसके बाद मुख्य बाजार व ब्लॉक रोड होते हुए कर्बला में रात लगभग 8:30 बजे तक पहलाम किया जायेगा.

ये थे उपस्थित : बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत, अंचलाधिकारी शंभू राम, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सांसद प्रतिनिधि शोभा जयसवाल, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, मुखिया महताब आलम, नागेंद्र सिंह, नीरज कमलापुरी, विवेक सोनी, वीरेंद्र नाथ दुबे, अजय पाठक, इबरार खान, शहजाद अंसारी, जिया खान, मुन्ना खान, गयासुद्दीन अंसारी व फखरुद्दीन खलीफा के अलावा काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें