14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 37178 मामले निबटे

45 करोड़ दो लाख 21 हजार 15 रुपये का सेटलमेंट हुआ

मेदिनीनगर. पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 37178 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 45 करोड़ दो लाख 21 हजार 15 रुपये का सेटलमेंट हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए 13 पीठों का गठन हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत में जीआर केस के 743, उत्पाद विभाग के 14, चेक बाउंस से जुड़े 49, बिजली विभाग के 206, वन विभाग के दो, मोटर वाहन दुर्घटना के 28, सिविल के 57, रेलवे के 661, बैंक से जुड़े 195 मामलों का निष्पादन किया गया. इसके अलावा प्री लिटिगेशन से संबंधित 100 मामलों का भी निष्पादन हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के मामले में दो करोड़ आठ लाख 62 हजार 50 रुपये का सामंजन एवं भुगतान संबंधित विभाग को प्राप्त हुआ. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय एमपी मिश्रा, जिला जज विनोद कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, राज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद सिंह, सिविल जज निशिकांत, परमानंद उपाध्याय, समीरा खान, रेलवे मजिस्ट्रेट प्रागेश निगम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोजलीना बारा, मोहम्मद नसरुद्दीन, अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें