नारायणपुर. झामुमो कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल युवा नेता अशरफ आलम के नेतृत्व में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन से मिला. नारायणपुर प्रखंड में मदरसों को हाईटेक बनाने की मांग की. कहा कि मदरसों में समुदाय के बच्चे तालिम हासिल करने पहुंचते हैं. मदरसों में कंप्यूटर और वाई-फाई जैसी सुविधा उपलब्ध हो जाने से बच्चों को तकनीकी शिक्षा भी मिलेगी. क्षेत्र के कई ऐसे युवा हैं जो क्रिकेट और फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. ऐसे युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म मिले. कई युवा कला के क्षेत्र में भी आगे हैं. आदिवासी समुदाय के कई ऐसे युवा हैं जो बेहतर नृत्य करते हैं और बहुत अच्छा गाते हैं उन्हें भी अच्छा अवसर मिलेगा तो नाम रोशन करेंगे. मौके पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस मूवमेंट के डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट दिलाबर अंसारी, मो शामी, दिलीप मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है