17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में पार्ट टू की परीक्षा 29 जुलाई से

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू परीक्षा का कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया.

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू परीक्षा का कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया. परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी, जो छह अगस्त तक चलेगी. विभिन्न विषयों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है. दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. इसे लेकर विवि से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विवि के परीक्षा कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि सभी कॉलेजों को परीक्षा के आयोजन को लेकर पत्र भेज दिया गया है. जल्द ही परीक्षा सेंटर की घोषणा कर दी जायेगी. ——————————————— विषयवार ग्रुप ग्रुप ए : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी और सांख्यिकी ग्रुप बी : सोशियोलॉजी, उर्दू, परसियन, बांग्ला और फंक्शनल हिंदी ग्रुप सी : मैथमेटिक्स, होम साइंस, बीआइटी ओर एआइएच एंड कल्चर ग्रुप डी : साइकोलॉजी, संस्कृत, आइआरपीएम और हिंदी ग्रुप ई : हिस्ट्री, म्यूजिक और गांधियन थाउट ग्रुप एफ : ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और रूरल इकोनॉमिक्स ग्रुप जी : पॉलिटिकल साइंस, फिलासफी और मैथिली ग्रुप एच : काॅमर्स ——————————— परीक्षा प्रोग्राम 29 जुलाई : ग्रुप ए (पेपर-3), बॉयोटेक (पेपर-6), केमेस्ट्री (पेपर-3ए : फिजिकल) : ग्रुप बी (पेपर-3), बीबीए (पेपर-5) 30 जुलाई : ग्रुप सी (पेपर-3) : ग्रुप डी (पेपर-3) 31 जुलाई : ग्रुप ई (पेपर-3) : ग्रुप एफ (पेपर-3) 1 अगस्त : ग्रुप जी (पेपर-3), बॉयोटेक (पेपर-7) : ग्रुप एच (पेपर-3), बीबीए (पेपर-6), कामर्स (पेपर-3) (बिजनेस लॉ ए, बी, सी, डी) 2 अगस्त : ग्रुप ए (पेपर-4), बॉयोटेक (पेपर-8), केमेस्ट्री (पेपर-3बी)(इनआर्गेनिक) : ग्रुप बी (पेपर-4), बीबीए (पेपर-7) 3 अगस्त : ग्रुप सी (पेपर-4) : ग्रुप डी (पेपर-4) 5 अगस्त : ग्रुप ई (पेपर-4), बॉयोटेक (पेपर-9) : ग्रुप एफ (पेपर-4) 6 अगस्त : ग्रुप जी (पेपर-4), बॉयोटेक (पेपर-10), केमिस्ट्री (पेपर-4सी) (आर्गेनिक) : ग्रुप एच (पेपर-4), बीबीए (पेपर-8), कामर्स (पेपर-4) (जनरल ए : स्पेशलाइज्ड एकाउंट, जनरल बी : कंपनी लॉ) ——————– नोट : विवि से जारी प्रोग्राम के अनुसार, छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेज से ले जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें