औराई. बागमती नदी के जलस्तर में शनिवार को उतार-चढ़ाव जारी रहा़ नदी का जलस्तर औराई के कटौझा में 109 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है़ वहीं विस्थापित गांव बभनगामा पश्चिमी समेत तमाम गांवों में बागमती का जलस्तर स्थिर है़ हालांकि विस्थापितों की समस्या जस की तस बनी हुई है़ जैसे पूर्व में आवाजाही के लिए निजी नाव के सहारे लोग रोजमर्रा के सामान के लिए बागमती तटबंध पर व औराई बाजार पर आवागमन कर रहे हैं. बागमती तटबंध पर खासकर हरी सब्जी, तेल-साबुन समेत तमाम सामान के रेट में वृद्धि देखी जा रही है़ इसी बीच गांव में ग्रामीण डॉक्टरों की भी चांदी कट रही है़ मधुबन प्रताप, महुवारा, चैनपुर समेत कई जगहों पर बागमती तटबंध से विस्थापित लोगों के बीमार होने पर ग्रामीण डॉक्टर इलाज करते हैं और जेनरिक दवा देते है़ं रघुवीर सहनी, लालबाबू सहनी, मुर्तजा, इंदल सहनी समेत कई लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूक नहीं है. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से बात कर तीन टीम को वहां तैनात किया गया है़ तत्काल सर्दी-खांसी, बुखार व जल जनित बीमारियों की दवा लोगों को मुहैया किया जा सके, इसकी जांच की जाएगी और संबंधित एएनएम व कर्मियों पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है