24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती नदी में उफान से गायघाट के चौर में फैलने लगा पानी

बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से आगे बह रही है, जिस कारण गायघाट के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से आगे बह रही है, जिस कारण गायघाट के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बागमती नदी में आयी उफान से नदी किनारे के चौर में पानी फैलना शुरू हो गया है. नदी के जलस्तर में तेजी से हो रहे उतार-चढ़ाव से कोई विशेष क्षति नहीं हुई है. शुक्रवार की रात नदी में आई उफान से नदी किनारे बसे मिश्रौली गांव की एक कच्ची सड़क पर पानी चढ़ गया व सड़क के ऊपर से पानी मिश्रौली चौर में फैलने लगा है. सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से करीब दो दर्जन परिवारों का आवागमन बाधित है. इससे पूर्व भी पांच दिन पहले रामपट्टी में ग्रामीण सुरक्षा बांध टूट गया था, जिसके बाद पिरौछा चौर में पानी फैल गया था. इसके बाद प्रशासन ने वहां मरम्मत कार्य शुरू कराया. नदी से बाहर निकले पानी से लदौर, बेनीबाद व कोदई चौर में पानी फैल गया है. मिश्रौली में कच्ची सड़क के ऊपर फैले पानी की रोकथाम के लिए शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. शनिवार से ही बागमती नदी का जलस्तर घटने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें