27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में जनसंपर्क प्रकोष्ठ का गठन

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में जनसंपर्क प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है.

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में जनसंपर्क प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अधिसूचित और नवगठित जन-संपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ श्याम नंदन होंगे. इसके अतिरिक्त नौ अन्य लोग भी सदस्य बनाए गए हैं, उनमें डॉ. अंजनी कुमार झा (विभागाध्यक्ष, मीडिया अध्ययन ), डॉ. सपना सुगंधा (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग), डॉ. पंकज कुमार सिंह (राजनीतिक विज्ञान विभाग), डॉ. उमेश पात्रा (अंग्रेजी विभाग), डॉ. कुंदन किशोर ( जंतु विज्ञान विभाग), डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा (हिंदी विभाग), डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा (मीडिया अध्ययन विभाग), डॉ. सुनील दीपक घोडके (मीडिया अध्ययन विभाग), डॉ. अनुपम कुमार वर्मा (सामाजिक कार्य विभाग), डॉ. आशा मीणा (हिंदी विभाग) के अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा सदस्य-सचिव के रूप में शामिल हैं .जन-संपर्क प्रकोष्ठ के नवनियुक्त संयोजक डॉ. श्याम नन्दन ने बताया कि यह प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय, अकादमिक जगत और इंडस्ट्री के बीच इंटरफेस विकसित करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक, शोध और अन्य संस्थानों के साथ नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान करने, विश्वविद्यालय की सकारात्मक चर्चा, ख्याति एवं प्रतिष्ठा के साथ ही बेहतर ब्रांडिंग के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों और उपलब्धियों के समुचित प्रचार-प्रसार करने, विश्वविद्यालय-परिसर में एक स्वस्थ अकादमिक वातावरण बनाने के लिए शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और छात्रों के बीच आंतरिक संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करने, बड़े पैमाने पर समुदायिक प्रतिभागिता के साथ ही छात्रों के प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ नेटवर्किंग करने तथा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है . महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने जनसंपर्क प्रकोष्ठ के नवनियुक्त संयोजक डॉ. श्याम नन्दन सहित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. जन-संपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक सहित सभी सदस्यों को प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, प्रो. रफीकुल इस्लाम, प्रो. बृजेश पाण्डेय, प्रो. आनद प्रकाश, प्रो. आर्त्तत्राण पाल, प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. रंजीत चौधरी, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. बिमलेश सिंह, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. दुर्गेश्वर, डॉ. श्याम बाबू, डॉ, बुद्धिप्रकाश जैन, डॉ. नीलाभ, डॉ. बब्लू पाल, डॉ. पाथलोथ ओमकार सहित संख्या विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा नगर के गणमान्य लोगों में रविशंकर वर्मा, अरुण सिन्हा, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, जीतेन्द्र त्रिपाठी, मनोज क्याल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं दीं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें