घोघरडीहा. अंचल क्षेत्र के अंतर्गत जमीन खरीदने वालों को ऑनलाइन दाखिल खारिज कराने में परेशानी उत्पन्न हो रही है. बताया जा रहा है कि दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में विक्रेता का जमाबंदी नंबर की मांग की जाती है. विक्रेता की जमाबंदी अगर ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं है तो दाखिल खारिज का आवेदन ही आगे नहीं बढ़ता है. जमीन खरीदते समय लोग विक्रेता का केवाला और मालगुजारी रसीद तो देखते है, लेकिन उसे ऑनलाइन चेक करने में चूक कर जाते हैं. अधिकतर जमीन खरीदने वाले लोग जमीन का ऑफलाइन अभिलेख चेक कर संतुष्ट हो जाते है. जमीन का निबंधन भी करा लेते है. जिसके बाद शुरू होता है दाखिल खारिज की परेशानी. जबकि इसमें न तो जमीन क्रेता और न विक्रेता की गलती है. अंचल कार्यालय में सैकड़ों जमाबंदी को ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं डाला गया है. जिससे लोगों को दाखिल खारिज में अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग दाखिल खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. बिचौलिया के चंगुल में फंसकर आर्थिक शोषण का शिकार भी हो रहे है. राजद नेता राम नारायण प्रसाद ने समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है