अंडाल
.
शनिवार सुबह अंडाल ब्लाॅक के अधीन मदनपुर ग्राम पंचायत में दामोदर नदी के बासका छठघाट पर एक ही परिवार की तीन युवतियां नहाने के लिए उतरीं, जिनमें से दो डूब गयीं. जबकि एक को किसी तरह बचा लिया गया. बताया गया है कि नदी में नहाते समय सेल्फी लेने व रील बनाने के चक्कर में दो युवतियां फिसल कर गहरायी में चली गयीं और डूब गयीं. बाद में एक का शव बरामद हुआ और दूसरी अब तक लापता है. उसे पुलिस व डीएमजी के गोताखोर नदी से तलाश रहे हैं. एक युवती को डूबते समय स्थानीय लोगो ने नदीं में कूद कर बचा लिया, लेकिन दो अन्य युवतियों को नहीं बचाया जा सका. एक युवती का शव दामोदर नदी से बरामद कर लिया गया. जबकि एक अन्य युवती अब तक लापता है. पहली युवती को स्थानीय लोगों ने नदी से समय रहते बचा लिया. उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.बताया गया है कि तीनों युवतियां अंडाल ब्लाॅक के 12 नंबर काॅलोनी के रहनेवाले डब्ल्यू प्रसाद के घर हैं. इनमें दो रांची से आयीं उनकी भांजियां प्रियंका कुमारी(20) व ब्यूटी कुमारी(24) बतायी गयी हैं. प्रिंयका, ब्यूटी व ज्योति कुमारी(25) नदी में नहाने गयी थीं. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दामोदर में स्नान करने के दौरान तीनों युवतियां सेल्फी लेने और रील्स बनाने में मगन थीं. तभी तीनों युवतियां नदीं में गहराई में चली जाने से डूबने लगीं. यह देख कर आसपास के कुछ लोग नदी में उतर गये और ज्योति कुमारी को बचा लिया और नजदीकी अस्पताल ले गये. लेकिन प्रियंका व ब्यूटी कुमारी को नहीं बचाया जा सका. हालांकि कुछ देर बाद डीएमजी के गोताखोरों ने ब्यूटी का शव नदी से खोज निकाला.
वहीं प्रिंयका का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रियंका की खोजबीन में गोताखोर लगे हुए हैं. इसकी सूचना अंडाल थाने की पुलिस को दी गयी है. छठघाट पर पुलिस टीम भी गोता्खोरों को सहयोग कर रही है, घटना की खबर पाकर समाजसेवी रूपेश यादव भी वहां पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की बात कही. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है