16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banna Gupta Gift: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 40 योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले-जारी रहेगा विकास कार्य

Banna Gupta Gift: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को 5.81 करोड़ की 40 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन 40 योजनाओं में नगर विकास एवं आवास विभाग के अमृत 20 की निधि से विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

Banna Gupta Gift: जमशेदपुर-जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को 40 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 5.81 करोड़ रुपये है. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित होने वाली 40 योजनाएं नगर विकास एवं आवास की विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

सामुदायिक भवन का निर्माण समेत अन्य कार्य होंगे

नागरिक सुविधा से जुड़ी 15 योजनाओं पर 2.25 करोड़, सड़क परिवहन मद की 24 योजनाओं पर 2.87 करोड़ तथा अमृत 20 मद की एक योजना पर 67.80 लाख खर्च होंगे. इन योजनाओं में मुख्य रूप से सामुदायिक भवन का निर्माण, सौंदर्यीकरण, छठ घाट का निर्माण, तालाब निर्माण, सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि प्रमुख है. शिलान्यास के दौरान जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, अभियंता संजय कुमार, इरशाद हैदर, अमित प्रसाद, बिनोद रजक आदि मौजूद थे.

विकास का कार्य न रुका था, न रुकेगा : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा. जनता को सभी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है. विकास का कार्य न रुका था, न रुकेगा. वे व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्ले, सोसाइटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिलते हैं और ऑन स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करते हैं.

योजनाएं प्राक्कलित राशि


15 नागरिक सुविधा की योजनाएं — 2,25,73,641.00
24 सड़क परिवहन की योजनाएं —2,87,53,168.00
अमृत 20 मद एक योजनाएं —-67,90,369.00

Also Read: Lok Sabha Election: सरायकेला में मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- संविधान बदलने की हो रही है साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें